गुजरात राज्य अंतर्गत सभी श्री शिवाजी महाराज के स्मारक को जो अधूरा नाम दिया है उन्हें पूरा नाम श्री छत्रपती शिवाजी महाराज इसतरह नाम देने हेतु मा श्री विजयभाई रूपानी मुख्यमंत्री गुजरात राज्य इनको डॉ नितिन सोनवणे अध्यक्ष गुजरात राज्य, श्री प्रवीणभाई मनगुकिया जॉइंट डायरेक्टर आंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार असो को तरफ से पत्र लिखा गया।
गुजरात राज्य में सबी गांव शहर में श्री शिवाजी महाराज के स्मारक को अधूरा नाम दिया गया है, जब कि पूरा नाम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज ऐसा होना चाहिए इसतरह नाम बदलने हेतु मा श्री विजयभाई रूपानी मुख्यमंत्री गुजरात राज्य इनको डॉ नितिन सोनवणे गुजरात राज्य और श्री प्रवीणभाई मनगुकिया जॉइंट डायरेक्टर आंतरस्ट्रीय मानवाधिकार असो, इनोने पत्र लिखकर मांग की है
इस पत्र पर मा मुख्यमंत्री क्या कार्यवाही करते, सभी गुजरात राज्य के नागरिकोकि निगाहे टिकी है।
*जनता का रक्षक न्यूज इंडिया*